लोकसभा चुनाव में दूर-दूर तक मुकाबले में नहीं हैं कांग्रेसी : भाजपा

BJP General Secretary Sanjay Shrivastava has said that in this Lok Sabha election, the Congress Party and its allies are nowhere in the competition, ICC's Administration In-charge and Congress Working Committee Member Gurdeep Sappal, Chhattisgarh, Khabargali

महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण की घोषणा फर्जी, हार सामने देखकर कुछ भी वादा कर रही कांग्रेस

रायपुर (khabargali) भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल दूर-दूर तक मुकाबले में नहीं हैं। आईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल कुछ भी दावा कर लें लेकिन 4 जून को जनता अपना फैसला उन्‍हें सुना देगी। और एक बार फिर देश की बागडोर भाजपा के हाथों में होगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा इस चुनाव में कांग्रेसी बुरी तरह से डर रहे हैं। उन्‍हें सबसे बड़ी आशंका इस बात की है कि इस बार उनका प्रदर्शन 2019 के लोकसभा चुनाव से भी अधिक बुरा न हो जाए। 2019 में कांग्रेस केवल 52 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। जबकि उनका गठबंधन 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। वह 92 में आकर अटक गया था। इस बार तो देश में मोदी लहर है।

भाजपा ने अपने सभी वादे पूरे कर लिए हैं। साढे पांच सौ साल बाद राम लला अयोध्‍या में लौट आए। वहीं कश्‍मीर में धारा 370 हटाने का साहस केवल भाजपा ही दिखा सकती थी। अल्‍प संख्‍यकों की राजनीति करने वाली पार्टी कांग्रेस तो इसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकती। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल भी केवल मोदी सरकार लेकर आई। मोदी जी की एक आवाज में पूरा देश राम जन्‍मोत्‍सव पर दीवाली से बडा़ उत्‍सव मनाता है। यही वजह है कि काग्रेस और उनका गठबंधन पूरी तरह से हिले हुए है।

हार के डर से बड़ा प्रलोभन

 भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि आसन्‍न चुनाव में कांग्रेस के नेता हार के डर से अपने मेनीफेस्‍टो में ऐेसे- ऐसे वादे कर दिए हैं जिनको व्‍यवहारिक तौर पर लागू कर पाना संभव नहीं है। सत्‍ता से चिपके रहने के आदी कांगेसियों ने केन्द्र में सरकार आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रू देंने, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा कर रहे हैं। काग्रेसियों को पता है कि उनकी सरकार नही बनने वाली इसलिए देशकी जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।