राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में 73.19 फीसदी मतदाताओं ने 41 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की

In Rajnandgaon, Mahasamund and Kanker, 73.19 percent voters locked the fate of 41 candidates in EVMs, Lok Sabha elections 2024, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही 41 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इन तीनों सीटों पर देर शाम तक आए आंकड़ों के हिसाब से 73.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।भारी गर्मी और शादियों का मुहूर्त होने की वजह से भी मतदान कुछ प्रभावित रहा। हालांकि निर्वाचन दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि देर रात तक असल मतदान की तस्वीर साफ होगी।

बताते चलें कि 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव-2019 में इन तीनों सीटों पर 74.94 फीसदी वोट पड़े थे। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 52,84,938 मतदाता हैं, जिनमें से 26,05,350 पुरुष तथा 26,79,528 महिला मतदाता शामिल हैं। इन क्षेत्रों में तीसरे लिंग के 60 मतदाता पंजीकृत हैं।

कहां पर कितना मतदान

राजनांदगांव - 71.87%

महासमुंद - 71.13 74.51%

 कांकेर - 73.50 74.27%

कहाँ सर्वाधिक, तो कहां सबसे कम मतदान हुआ

 लोकसभा चुनाव में इस बार सर्वाधिक 78.84 फीसद वोटिंग बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई। वहीं, मतदान के मामले में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा, जहां 78.23 फीसदी वोट डाले गए। सबसे कम 64.90 फीसदी मतदान महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में हुआ। इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में भी कम वोट पड़े। यहां 66.34 फीसदी वोटरों ने मतदान किया।

तीन सीटों पर इनके बीच था मुकाबला

इन तीनों सीटों में से राजनांदगांव की सीट हाईप्रोफाइल थी, जिसमें खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रत्याशी थे। उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है। महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी और कांग्रेस से राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हैं। कांकेर सीट पर भाजपा से भोजराज नाग और कांग्रेस से बीरेश ठाकुर हैं।

बची सात सीटों पर 7 मई को मतदान

 छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर (अजजा) निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था। शेष सात सीटों पर सात मई को अंतिम चरण के दौरान मतदान होगा।

Category