राम नाम की पर्ची जमा करने बच्चों ने खोला ' हनुमंत बैंक'

On the day of Hanuman Jayanti in Dhamtari, children inaugurated Hanuman Bank, slips with Ram's name will be deposited, 51 lakh Ram names will be offered after reaching the Shri Ram temple in Ayodhya, Bal Hanuman Samiti in Panchmukhi Hanuman Dham Hanuman temple located at Brahma Chabutara, Dhamtari, Chhattisgarh, Khabargali

अयोध्या के श्रीराम के मंदिर में पहुंचकर 51 लाख राम नाम अर्पित करेंगे

धमतरी (khabargali) धमतरी में हनुमान जयंती के दिन बच्चों ने हनुमंत बैंक का शुभारंभ किया। इस बैंक में सिर्फ राम नाम की पर्ची जमा होगी। इसका संचालन वार्ड के ही ढाई से 10 साल के बच्चे कर रहे। बच्चों के इस धार्मिक प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। बच्चों के पालक व हनुमान मंदिर पहुंचने वाले भक्त हनुमंत बैक संचालन में मदद कर रहे।

शिव चौक धमतरी के ब्रह चबूतरा स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम हनुमान मंदिर में बाल हनुमान समिति के बच्चों ने राम नाम जमा करने हनुमंत बैंक खोला है। 2023 से आसपास के बच्चे सप्ताह में दो दिन इस मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करते हैं। 23 अप्रैल को एक वर्ष होने के अवसर पर नई पहल के साथ हनुमंत बैंक शुरू किया गया।

वर्ष 2025 के हनुमान जन्मोत्सव तक वर्ष भर में 51 लाख राम नाम जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने के बाद समिति के सदस्य अयोध्या के श्रीराम के मंदिर में पहुंचकर 51 लाख राम नाम अर्पित करेंगे।

Category