महाकाल की तर्ज पर बनाने की तैयारी खबरगली Corridor will be built in Mahadev Ghat

रायपुर (khabargali)  महाकाल कॉरिडोर की तरह ऐतिहासिक महादेव घाट के शिव मंदिर और नदी का वह तट जो मंदिर के ठीक पीछे से रायपुरा पुल की ओर जाता है। इसी प्रकार मुक्तिधाम को छोड़ भाठागांव बायपास रोड की ओर जहां आजू-बाजू दुकानें हैं। उस एरिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में नगर निगम के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।