चुनावी गिफ्ट की जांच में लापरवाही बरतने पर अफसर निलंबित कुछ को नोटिस जारी

Officers suspended for negligence in investigation of election gifts, notice issued to some, Khabargali

रायपुर (khabargali) चुनाव आयोग के निर्देश के चलते हर गतिविधियों पर विभाग भी पैनी नजर रख रहे हैं। इस कड़ी में जीएसटी विभाग ने जांच के दौरान लापरवाही बरतने वाले सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं एक अधिकारी को चुनावी गिफ्ट की जांच में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। महासमुंद के राज्य कर अधिकारी नंदकुमार कुर्रे को निलंबित किया गया है। दो राज्य कर निरीक्षक, एक सहायक आयुक्त, दो सहायक आयुक्त और दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव गिफ्ट की जांच करने और प्रशासनिक काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन लापरवाही बरती जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जीएसटी आयुक्त रजत बंसल ने सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी आयुक्त द्वारा विगत दिनों समीक्षा बैठक ली गई थी। इस बैठक में ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शिकायत मिलने के बाद रायपुर संभाग (1) द्वारा दो राज्य कर निरीक्षक दीपा उधवानी और विमल खांडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही रायपुर संभाग (2) के संयुक्त आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ पांच अधिकारियों सहायक आयुक्त श्वेता चंद्राकर, राज्य कर अधिकारी प्रभाकर उपाध्याय, राकेश अरोरा तथा सहायक ग्रेड 3 की प्रीति बघेल और मुकेश कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Category