10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका

Time table of second main exam of 10th and 12th released, failed students will get a chance Cg news hindi news Big news latest news khabargali

रायपुर {khabargali} छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण (फेल) हो गए हैं, पूरक परीक्षा देनी है या अपनी ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं। 

12वी की परीक्षा 8 जुलाई 2025 से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 को खत्म होगी। वहीं 10वी की परीक्षा 9 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 जुलाई 2025 को खत्म होगी।

Category