उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी होगा- कमल सोनी
मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी से मुलाकात कर इस मांग को केंद्र के समक्ष रखेंगे
रायपुर (khabargali) जब से छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने कमल सोनी के नेतृत्व में काम संभाला है लगातार कारोबारियों के हित में मांग उठायी जा रही है। अब एक और बड़ा कैम्पेन वे शुरु कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने देशभर में सोने की कीमतों को एकसमान करने के लिए एक देश, एक सोने का भाव' (वन नेशन, वन गोल्ड रेट) नीति को लागू करने की मांग की है। इस पहल का उद्देश्य सोने की कीमतों में राज्यों के बीच