15 जून से खुलेंगे होंगे राज्य में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल..आदेश जारी

Chhattisgarh education , dil, khabargali

DPI ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र…. जिन जिलों में स्कूल खोलने में दिक्कत, वहां से 5 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी

रायपुर (khabargali) कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल बंद है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग लॉकडाउन के बाद की गतिविधियों पर अभी भी पूरा फोकस किये हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में 15 जून से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इस बाबत डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी 28 जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर अंग्रेजी स्कूल खोलने को लेकर जानकारी मांगी है।

डीपीआई ने लिखा ये पत्र

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने पत्र में लिखा है कि अंग्रेजी स्कूलों को 15 जून से खोलने की प्रस्तावित तारीख के मुताबिक खोलने की पूरी व्यवस्था कर ली जाये, अगर किसी कारण की वजह से स्कूल प्रारंभ नहीं हो पा रहे हैं तो 5 दिन के भीतर उसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाये। सभी कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि वो कोरोना के मद्देनजर जारी गाईडलाइन के मुताबिक अंधोसंरचना तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दें। साथ ही राशि बाबत भी जानकारी शिक्षा विभाग ने जारी की है।

Category

Related Articles