77.57 फीसदी के साथ सबसे आगे बंगाल, उप्र में 58% वोटिंग

Bengal leads with 77.57%, 58% voting in UP, not even one of the four lakh voters in Nagaland came to vote, voting took place on 102 seats in the first phase in 21 states, India, Khabargali

नागालैंड में चार लाख मतदाताओं में से एक भी मतदान करने नहीं आया

21 राज्यों में पहले चरण की 102 सीटों पर हुआ मतदान

नई दिल्ली (khabargali)  लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान हुआ। शाम सात बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक देश में सबसे ज्यादा 77.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कूचबिहार में 77.73 प्रतिशत जबकि जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 75.54 फीसदी मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के साथ शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान किया जा रहा है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है। तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और असम में कुछ बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मामूली खामियों की शिकायत आई। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। यहां 72.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

असम में पांच सीट पर 70 प्रतिशत मतदान

असम की पांच सीट पर शाम पांच बजे तक कुल 70.77 प्रतिशत मतदान हुआ। जोरहाट में सबसे अधिक 76.20 प्रतिशत जबकि डिब्रूगढ़ में 70.65, सोनितपुर में 69.84, काजीरंगा में 68.90 और लखीमपुर में 68.34 फीसदी मतदान हुआ।

बिहार की चार सीटों पर 46.32 प्रतिशत मतदान

बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.32 प्रतिशत ने शुक्रवार शाम पांच बजे तक वोट डाला। औरंगाबाद में 49.95 प्रतिशत, गया में 48.54 प्रतिशत, नवादा में 40.20 प्रतिशत और जमुई लोकसभा क्षेत्र में 47.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

राजस्थान की 12 सीटों पर पोलिंग 50.27 प्रतिशत 

राजस्थान में 12 लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 60.29 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ। इस दौरान करौली धौलपुर सीट पर सबसे कम 42.53 फीसदी मतदान हुआ।राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं। इनमें से पहले चरण में 12 सीट— चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है।

उप्र की आठ सीट पर 57.54 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान हुआ। सहारनपुर में 63.29 फीसदी, मुरादाबाद में 57.65 फीसदी, कैराना में 58.68 फीसदी, नगीना में 58.05 फीसदी, पीलीभीत में 60.23 फीसदी, बिजनौर में 54.68 फीसदी, रामपुर में 52.42 फीसदी और मुजफ्फरनगर में 54.91 फीसदी मतदान हुआ।

छिंदवाड़ा में 73.85 प्रतिशत वोटिंग

मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में छह लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में सर्वाधिक 73.85 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत, मंडला में 68.31 प्रतिशत, शहडोल में 59.91 प्रतिशत और सीधी में 51.24 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के शुरूआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ शामिल थे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 54.85 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए 54.85 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गढ़चिरौली-चिमूर में सर्वाधिक 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद भंडारा-गोंदिया में 56.87 प्रतिशत मतदान हुआ। चंद्रपुर में 55.11 प्रतिशत, नागपुर में 47.91 प्रतिशत और रामटेक में 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उत्तराखंड में 53.56 फीसदी ने डाले वोट

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान नैनीताल—उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर हुआ जहां पांच बजे तक 59.36 फीसदी मतदाताओं ने वोटा डाला। हरिद्वार सीट पर 59.01 फीसदी, टिहरी सीट पर 51.01 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 48.79 फीसदी एवं अल्मोड़ा में 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

मणिपुर में गोलीबारी के बीच, 67.46 फीसदी पोलिंग

मणिपुर में गोलीबारी और डराने-धमकाने की घटनाओं के बीच शुक्रवार शाम पांच बजे तक 67.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर 71.01 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि आउटर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा 61.12 प्रतिशत रहा। आउटर मणिपुर के शेष 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इनर मणिपुर सीट पर कई जगहों से गोलीबारी और डराने धमकाने की घटनाएं सामने आईं हैं। कई मतदान केंद्रों में बवाल और गोलीबारी हुई।

अंडमान-निकोबार में एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 56.87 प्रतिशत वोटिंग

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 56.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

नागालैंड में कोई मतदाता नहीं पहुँचा

लोकसभा चुनाव को लेकर नागालैंड के छह पूर्वी जिलों में मतदान कर्मी बूथों पर नौ घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन क्षेत्र के चार लाख मतदाताओं में से एक भी मतदान करने नहीं आया। फ्रंटियर नागालैंड क्षेत्र की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए बंद का आह्वान किया गया था। क्षेत्र के 738 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदानकर्मी मौजूद थे, जिसमें 20 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन नौ घंटों में कोई भी वोट डालने नहीं आया। साथ ही 20 विधायकों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। ईएनपीओ छह जिलों वाले एक अलग राज्य की मांग कर रहा है। साथ ही उसका आरोप है कि सरकारों ने इस इलाके में सामाजिक और आर्थिक विकास नहीं किया है।