आज "आज़ादी के अमृत महोत्सव पर "कार्टून प्रदर्शनी"

Cartoons of many old cartoonists including the only cartoon magazine, Cartoon Watch, Cartoon Exhibition, cartoonist Shankar, Mario Miranda, RK Laxman, Bal Thackeray will be seen.  It includes the cartoons of the country's first cartoon magazine, Shankarsh Weekly, "Illustrated Weekly, Dharmayug, Trymbak Sharma, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali".

सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ,  महंत घासीदास म्यूज़ीयम के आर्ट गैलरी में

रायपुर (kbabargali) देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका "कार्टून वॉच" अपने रजत जयंती वर्ष पर "संस्कृति विभाग" के सहयोग से दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है. प्रदर्शिनी का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. यह आयोजन महंत घासीदास म्यूज़ीयम के आर्ट गैलरी में किया जाएगा. आगामी 2 और 3 अक्टूबर 2021 को यह कार्टून प्रदर्शिनी लगाई जाएगी जिसमें 50-60 साल पहले के 100 पुराने कार्टून प्रदर्शित किए जाएँगे.

इस प्रदर्शिनी में कार्टूनिस्ट शंकर, मारियो मिरांडा, आर के लक्ष्मण, बाल ठाकरे सहित अनेक पुराने कार्टूनिस्ट के कार्टून देखने को मिलेंगे. इसमें देश की पहली कार्टून पत्रिका " शंकर्ष वीकली" के कार्टून के साथ "इलस्ट्रेटेड वीकली" और "धर्मयुग" सहित अनेक बंद हो चुकी पत्रिकाओं में प्रकाशित कार्टून प्रदर्शित किए जाएँगे. उल्लेखनीय है कि कार्टून वॉच पुराने करतूनिस्टों के काम को "ऑनलाइन कार्टून म्यूज़ीयम" के माध्यम से सहेजने का प्रयास कर रही है. यह प्रदर्शिनी कार्टून के माध्यम से इतिहास में झांकने का अच्छा अवसर होगा और नई पीढ़ी उन कार्टूनों को देख सकेगी जो उनके जन्म से भी कई दशक पहले के हैं.