आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी : पीएम मोदी

Chhattisgarh Tadoki-Raipur rail service started, PM Modi showed the green flag, gave the gift of projects worth crores of rupees along with Nagarnar Steel Plant, Jagdalpur, Bastar, Prime Minister Narendra Modi (3545), Khabargali

छत्तीसगढ़ ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

नगरनार स्टील प्लांट के साथ-साथ करोड़ों रुपए की योजनाओं का सौगात दी

कहा- भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ का अहम रोल है

बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी: मोदी

सबसे पहले पीएम मोदी जगदलपुर पहुंचे, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Chhattisgarh Tadoki-Raipur rail service started, PM Modi showed the green flag, gave the gift of projects worth crores of rupees along with Nagarnar Steel Plant, Jagdalpur, Bastar, Prime Minister Narendra Modi (3545), Khabargali

बस्तर (khabargali) जगदलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका था. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तर वासियों के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' की सभा में कहा कि आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं. आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी. लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है.

Chhattisgarh Tadoki-Raipur rail service started, PM Modi showed the green flag, gave the gift of projects worth crores of rupees along with Nagarnar Steel Plant, Jagdalpur, Bastar, Prime Minister Narendra Modi (3545), Khabargali

पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो... विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए. यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है." साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता को नगरनार स्टील प्लांट के साथ-साथ करोड़ों रुपए की योजनाओं का सौगात दी.

लालबाग मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद छत्तीसगढ़ का रेल बजट 30 गुना बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जगदलपुर देश का प्रमुख केंद्र बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यहां का बनने वाला स्टील काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है. बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जन-जन की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए भाजपा संकल्पित है.

पीएम मोदी ने कहा कि अपराध चरम पर है. अपराध में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पर्धा है। हत्याओं में छत्तीसगढ़ आगे है. कांग्रेस के कारनामनों से छत्तीसगढ़ त्रस्त है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल-बाला है. पीएम ने कहा कि भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ का अहम रोल है। केंद्र सरकार का कनेक्टिविटी पर विशेष जोर है. छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रेल बजट को बढ़ाया गया है. रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. वंदे भारत का भी संचालन किया जा रहा है।

Category