बिग ब्रेकिंग: अब 31 मई तक रहेगा पूरा प्रदेश लॉकडाउन, ये गाइडलाइन जारी

Lockdown in Chhattisgarh, Raipur, Durg, Rajnandgaon district, Aud-Even Formula, Business, News, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश में आंशिक रियायत के साथ 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इस दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में अ​तिरिक्त छूट रहेगी। लॉकडाउन के दौरान दुकानें ऑड-ईवन फार्मूले से यानी स्थापित बाजारों में दोनों तरफ दुकानों को एक- एक दिन की आड़ में खोलने की अनुमति होगी। जबकि थोक व्यापार रात में संचालित होगा। इसमें सब्जी बाजार, मॉल, मंडी, धार्मिक और सार्वजनिक स्थल पहले की तरह बंद रहेंगी। कारोबार और कार्यालय सप्ताह में 6 दिन ही खुलेंगे। सोमवार से शनिवार तक रोज शाम 5 बजे के बाद बाजार और कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे। होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की ही अनुमति होगी। रविवार को सख्त लॉकडाउन रहेगा।

Category