ब्रेकिंग : राजधानी के 7 रसूखदारों के 32 ठिकानों पर चल रही है कार्रवाई में 500 अफसर और 200 सेंट्रल फोर्स की टीम जुटी…चुनावी फंडिंग की होगी जांच

Breaking news khabargali

आबकारी विभाग के ओएसडी और बेवरेज कारपोरेशन के एमडी अरूणपति त्रिपाठी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर सामने आयी

रायपुर (khabargali) राजधानी में इनकम टैक्स कारोबारियों पर कार्रवाई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। खबर तो ये भी आ रही है कि छत्तीसगढ़ में पालटिकल फंडिंग के भी बड़े इनपुट केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम को मिली थी, जिसके आधार पर ही ये कार्रवाई की गयी है। अटकलें लग रही है कि कई चौकाने वाले खुलासे इस छापेमारी के बाद हो सकती है। अब तक 7 कारोबारी व अफसरों व नेताओ के 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह करीब 7 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई है। इस पूरी कार्रवाई में किसी को भी कानों-कान खबर नहीं थी। यहां तक कि लोकल आईटी टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना नही थी। कार्रवाई में 500 से ज्यादा आईटी के अधिकारी, जिसमें सेंट्रल, जीएसटी और सेल टैक्स विभाग के अधिकारी शामिल है। खबर ये भी आ रही है कि दोपहर तक और भी जगहों से अफसर रायपुर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में सेंट्रल डिपार्टमेंट की कई अलग-अलग एजेंसियां शामिल हैं।

चुनावी फंडिंग की जांच

टीम जांच में यह पता लगा रही है कि नेताओं,अफसरों, जमीन कारोबारी व अन्य बड़े लोगों के ठिकानों पर चुनाव के समय बड़े राजनीतिक फंड या बड़े स्तर पर लेन-देन हुई है या नहीं। अगर हुई है, तो कितने की और कहां-कहां उसकी फंडिंग की गई। जांच को लेकर फिलहाल अंदर की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस बड़ी कार्रवाई को इसी नजर से देखा जा रहा है। कार्रवाई से रसूखदारों और राजनीतिक नेताओं के बीच हड़कंप है। प्रदेश में विधानसभा, म्युनिसिपल, पंचायत चुनाव के बाद इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी जोरों पर है। कई चौकाने वाले खुलासे इस छापेमारी के बाद हो सकती है।

Related Articles