भयानक हादसा, समृद्धि एक्सप्रेस वे पर गर्डर लॉन्चर गिरने से 20 की मौत, जांच के आदेश

Terrible accident, 20 killed due to falling of girder launcher on Samriddhi Expressway, order for inquiry Thane district of Maharashtra, khabargali

700 टन वजनी क्रेन और गर्डर लॉन्चर 35 मीटर की ऊंचाई से गिरे

मुंबई (khabargali) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को एक गर्डर लॉन्चर गिर जाने से 10 श्रमिकों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 700 टन वजनी, सेगमेंट लॉन्चर (के्रन) और गर्डर लॉन्चर 35 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। नागपुर को मुंबई से जोड़ने वाली एक्सप्रेसवे परियोजना की निष्पादन एजेंसी एमएसआरडीसी ने कहा कि मृतकों में दो इंजीनियर भी शामिल हैं। ठाणे जिले की पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत के आरोप में दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाणे जिले की पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत के आरोप में दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई. हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने इस घटना की विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिए हैं. फडणवीस ने हादसे में लोगों के मारे जाने पर शोक भी जताया. हादसे पर कंपनी ने दी सफाई, बताया ‘मोबाइल गैन्‍ट्री क्रेन’ थी- यह एक विशेष प्रयोजन वाली ‘मोबाइल गैन्ट्री क्रेन’ थी, जिसका उपयोग पुल निर्माण और राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में पूर्वनिर्मित डिब्बानुमा पुल की डाट (गर्डर) लगाने के लिए किया जाता था.

एमएसआरडीसी ने कहा कि पुल के कुल 114 खंडों में से 98 का निर्माण एक ही लॉन्चर का उपयोग करके सफलतापूर्वक किया गया था. संबंधित 2.28 किमी लंबे पुल का निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग और वीएसएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर द्वारा किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायल व्यक्तियों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.