चारों ओर चर्चा का विषय बनी भाजपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की चुनावी तैयारी

BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) चुनाव...चुनाव और चुनाव। इस रंग में राजधानी रायपुर अब पूरी तरह रंग गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और मैदान में खड़े निर्दलीय उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की चुनावी तैयारी चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट (क्रमांक-50) से बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के जनसंपर्क का क्रम दिन-ब-दिन जोर पकड़ रहा है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र की हर गली और मुहल्ले तक श्री मिश्रा पहुंच रहे हैं। लोगों से रु-ब-रु मुलाकात कर रहे हैं।

BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

दौरा और जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ श्री मिश्रा ने शंकरनगर वार्ड क्रमांक- 30 का दौरा किया। इस दौरान भाजपा मंडल शंकरनगर के अध्यक्ष अनूप खेलकर प्रमुख रूप से उनके साथ थे।

पंचमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

सुबह लगभग 7.30 बजे उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और विजयी होने का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने शंकर नगर वार्ड के विभिन्न मुहल्लों का सघन दौरा कर जनसंपर्क किया।

Purandar mishra

वे शंकर नगर वार्ड के चौपाटी से कावड़ियाजी लाइन, अन्नपूर्णा डेयरी से जया मेडिकल, जनता किराया भंडार होकर पोस्ट ऑफिस, दास ज्वेलर्स से दत्ता गार्डन होते हुए दुर्गा ग्राउंड, मनचंदा लाइन से गोरखा कॉलोनी, मूनलाइट स्कूल से रामदास फर्सी मोहल्ला, नत्थानी अपार्टमेंट से वैष्णव देवी मंदिर, नेताजी चौक से गीत भवन होकर स्टेट बैंक क्षेत्र, आशियाना अपार्टमेंट से बजरंग मंदिर से दिलीप नामपल्लीवार गली, राजपूत मोहल्ला से ईश्वरी नगर, गग्गी लाइन होकर मंडल बाड़ा से बाल उद्यान से जनता गुजर लाइन से चोपड़ा कॉम्प्लेक्स से हुए होते हुए वीरेन्द्र पांडेय गली, डॉ. अशोक त्रिपाठी के निवास से संजय श्रीवास्तव के निवास होते हुए जगदीश होटल तक सघन जनसम्पर्क किया और शहरवासियों से भाजपा बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

​    ​BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

जनसंपर्क दौरे में प्रमुख रुप से शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर और पार्षद सुमन राम प्रजापति के नेतृत्व में सुनील पिल्लई, विपिन पटेल, सुधीर चौबे, महेंद्र धनकर, अनूप डोयल, भारती यादव, राकेश प्रजापति, प्रीतम महानंद, दशरथ तांडी, देवेंद्र चावला, नितिन श्रीवास्तव, टीकेंद्र वर्मा, सुनील शर्मा व नीलमणि चौबे सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे।

BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, KhabargaliImage removed.BJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, KhabargaliBJP candidate from Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, election preparations, BJP put in all its strength to give tough competition to the candidates, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

 

Category