CGPSC भर्ती में गड़बड़ी , CBI ने शुरू की जाँच जब्त किये कई दस्तावेज...

CGPSC भर्ती में गड़बड़ी , CBI ने शुरू की जाँच जब्त किये कई दस्तावेज...  Irregularities in CGPSC recruitment, CBI started investigation, seized many documents...  cgnews cgpsc bignews raipurnews cg news hindinews  khabargali \

रायपुर(khabargali)  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आयोग से सीबीआई ने कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

अफसरों के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट आने के बाद बयान लिए जाएंगे और आगेकार्रवाई बढ़ाई जायेगी। चुनिंदा परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका,इंटरव्यू पैनल के डॉक्यूमेंट की फॉरेंसिक जांच होगी। 

Category