छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया आयकर रिटर्न दाखिल

More than six crore people filed income tax, khabargali

31 जुलाई है आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि

नई दिल्ली (khabargali)आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वालों का आंकड़ा रविवार को छह करोड़ के पार पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज शाम तक छह करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े से भी ज्यादा है। वेतन पाने वाला वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि 30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।