छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग के अंतिम आंकड़े

Voting

रायपुर में 64 प्रतिशत वोट, सरगुजा में सबसे अधिक 73 प्रतिशत

रायपुर(ख़बरगली) रायपुर लोकसभा सीट के लिए 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में सात सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग के बाद शाम साढ़े सात बजे तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मतदान सरगुजा में तथा सबसे कम बिलासपुर में हुआ। खास बात ये है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान हो चुका है। प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण रहे। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान से पहले भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या नक्सलियों ने की थी। इस घटना के बाद सभी सीटों के लिए मतदान आमताैर पर शांति के साथ हुए। इधर शाम साढ़े बजे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया को बताया कि इस समय तक मतदान के प्रतिशत की जो जानकारी आई है वह अनंतिम है। सभी मतदान दलों के वापस आने के बाद वोटों का प्रतिशत बदल सकता है।

किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट

सरगुजा 73.93 रायगढ़ 73.56 जांजगीर 65.08 कोरबा 73.13 बिलासपुर 62.26 दुर्ग 66.95 रायपुर 64.60

Category