

रायपुर (खबरगली) देश की राजधानी न्यू दिल्ली में आयोजित “ फ़िल्मजिन्स टाइकून ग्लोबल गवर्ननेंस एंड बिज़नेस अवार्ड 2024“ में शहर की बेटी ऐश्वर्या पंडित को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आने वाली फ़िल्म” रात हूँ मैं “ में ऐश्वर्या पंडित ने टॉटल सॉंग में अपनी आवाज़ दी जिसे रिलीज़ किया गया । उक्त अवार्ड फंक्शन में यूनियन मिनिस्टर “श्री चिराग़ पासवान” डिप्टी मेयर न्यू दिल्ली हाई कमिश्नर सऊदी अरब , डेनमार्क , पेरू ,हंगरी , स्पिरिचुअल गुरु बाबा राम देव , रामपाल जी महाराज , रितेश्वर महाराज , गुरु लामा ज्ञाछो रिम्पोचे नेपाल । हाई कोर्ट के न्यायाधीश व अनुपम ख़ैर, दर्शन कुमार, अमन वर्मा तथा देश के वरिष्ठ उद्योगपति , गणमान्यो के उपस्थिति में ऐश्वर्या पंडित जी का सम्मान किया गया। अवगत हो कि ये श्रेष्ठ सम्मान छत्तीसगढ़ की बेटी ऐश्वर्या पंडित जी को दिया गया।

ऐश्वर्या देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका , साउथ अफ़्रीका , मलेशिया , ऑस्ट्रेलिया , कनाडा , सिंगापुर , श्रीलंका , तुर्की आदि देशों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया तथा चैरिटी शो कर ग़रीब बच्चो एवं कैंसर पीड़ितो की मदद की है । ऐश्वर्या पंडित द्वारा डुएट सॉंग अरिजीत सिंह , सोनू निगम , जावेद अली , मोहित चौहान साथ गाया है । वर्तमान में मशहूर एल्बम “ माँझा” के म्यूजिक डायरेक्टर “हिमेश रेशमिया” के म्यूजिक डायरेक्शन में अपनी आवाज़ दिया है । ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा “ थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे “ , बॉलीवुड फ़िल्म “ द पॉवर” (ओ साइयाँ) में गाया है । आने वाली बॉलीवुड फ़िल्मो में अपनी आवाज़ दे रही है। यह उक्त जानकारी उनके पिता सतीश पंडित द्वारा दिया गया है।


- Log in to post comments