छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इन जिलों में डोल उठी धरती, जानिए तीव्रता?

Earthquake tremors in Chhattisgarh, earth shook in these districts, know intensity?, Ambikapur, Surguja, Khabargali

अंबिकापुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भूकंप के झटकों से धरती काँप उठी। इन झटकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि 7 से 8 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. संभाग मुख्यालय सरगुजा अंबिकापुर के कुछ इलाको में सुबह करीब 10.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर अपने—अपने घरों से बाहर निकले गए। डर का माहौल भी बना रहा अभी फिलहाल भूकंप के केंद्र और इसकी तीव्रता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सरगुजा बलरामपुर सूरजपुर कोरिया भटगांव इलाके में भूकंप के झटके लगे हैं। 6 से 8 सेंकट ही इसका असर रहा ऐसा बताया जा रहा है। अनुमानित है भूकंप के झटकों की तीव्रता सूरजपुर में 3.0 थी तो भटगांव में 5.0 रही। हालांकि इससे काई जान-माल की हानि नहीं हुई है।

इसके पूर्व भी 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को ही अंबिकापुर संभाग मुख्यालय में सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका भी केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है।

Category