छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति के दिवाकर तिवारी प्रांतअध्यक्ष व अजय ,आकाश,बिहारी एवम सुषमा बने महासचिव

Diwakar Tiwari became the state president of Chhattisgarh Brahmin Samaj Central Committee and Ajay, Akash, Bihari and Sushma became general secretaries; Dr. Sandhya Tiwari became the president of the women's cell, Raipur, Khabargali

डॉ संध्या तिवारी बनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति की रायपुर में हुवी आम बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री विनय तिवारी के कार्यकाल की समाप्ति के बाद श्री दिवाकर तिवारी को सर्वसम्मति से संगठन का नया प्रांत अध्यक्ष चुना गया, साथ ही, श्री बिहारीलाल शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री आकाश दुबे श्रीमती सुषमा तिवारी को संगठन के महासचिव और भारतरत्न तिवारी को उपाध्यक्ष तथा नीरज दुबे को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कमलेश शर्मा ,राहुल शर्मा ,सुनीता नीतू ,मनोज शर्मा, आदित्य मिश्रा, लक्ष्मीकांत शर्मा ,शैलेश मिश्रा ,एन पी उपाध्याय ,संजय दुबे अमिताभ दुबे का नाम प्रस्तावित किया गया ,इसके अलावा, डॉ. संध्या तिवारी को महिला प्रकोष्ठ की प्रांताध्यक्ष चुना गया।

Diwakar Tiwari became the state president of Chhattisgarh Brahmin Samaj Central Committee and Ajay, Akash, Bihari and Sushma became general secretaries; Dr. Sandhya Tiwari became the president of the women's cell, Raipur, Khabargali

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति प्रदेश की सबसे बड़ी ,पुरानी एवम प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है, जो समाज सेवा, शिक्षा और सांस्कृतिक उन्नयन के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने तथा समाज हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण का आयोजन एवम शासन द्वारा निगम मंडल में हुई नियुक्तियों में समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान एवम परशुराम जयंती को हर्षोल्लास से मनाये जाने का निर्णय हुआ । यह जानकारी महासचिव अजय शर्मा ने दी ।

Diwakar Tiwari became the state president of Chhattisgarh Brahmin Samaj Central Committee and Ajay, Akash, Bihari and Sushma became general secretaries; Dr. Sandhya Tiwari became the president of the women's cell, Raipur, Khabargali