राजनीति

रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में आज पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री भूपेश बघेल भड़क उठे. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि उन्होने सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष महंत का नाम तो नहीं लिया,लेकिन उन्ही की ओर मुखातिब होते हुए सवाल किया कि आखिर हमारे ही कुछ सीनियर नेता बचते रहते हैं। वे राज्य के मुद्दों और सरकार के खिलाफ सीधा हमला नहीं करते। ऐसे में जनता के बीच हम अपनी मजबूत मौजूदगी कैसे दर्ज कराएंगे ?