रायपुर (khabargali) आज 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी के प्रसिद्ध अब्दुल राज़िक खान का गाया " चोला माटी के हे राम .." का वीडियो लॉन्च हुआ । इस प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत का मूल लेखक गंगाराम शिवारे (शिवहरे/सखेट) को माना जाता है जिन्होंने प्रसिद्ध नाट्यकर्मी हबीब तनवीर की सलाह से इसमें हेरफेर भी किए थे। सबसे पहले इस गीत का थिएटर में प्रयोग हबीब तनवीर जी ने ही अपने नया थिएटर में किया था। तब भी इसे उनकी बेटी नगीन तनवीर नें ही गाया था और पिपली लाइव फिल्म में भी नगीन ने ही गाया है।
इस गीत को राजिक ने वीर शहीद सैनिकों को समर्पित किया है। प्रसिद्ध गायिका जयश्री नायर के शिष्य और राजधानी के वी वी विहार कालोनी निवासी वसीम खान और शहनाज़ खान के सुपुत्र अब्दुल राज़िक खान की सुरीली आवाज ने कई पुरस्कार जीते हैं। राजिक के YouTube channel- Abdul Raziq Khan नाम से है। इनका एक यू ट्यूब वीडियो Chunar cover https://youtu.be/yeyoTHBi_XI हाल ही में बहुत सुना गया। राजिक के 7 गाने वीडियो के रूप में यूट्यूब में है जिन्हें भारी संख्या में पसंद किया जा रहा है।