संस्कृति

रायपुर के दर्शकों के लिए बड़ा अवसर,  इंदौर से रायपुर पहुंची कलाकारों की टीम

रायपुर (खबरगली) लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य -नाटिका कलांजलि का भव्य मंचन सोमवार,10 मार्च को संध्या 6 :30 बजे से मुक्ताकाश मंच संस्कृति विभाग परिसर राजभवन के पास रायपुर में होने जा रहा है । भव्य सांस्कृतिक संध्या कलांजलि इंदौर की सुप्रसिद्ध नृत्य-नाटिका देवी अहिल्याबाई होलकर की शौर्य गाथा, उनके सामाजिक कार्यों को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत करेंगी। एक घंटे की इस नृत्य- नाटिका में अहिल्याबाई के जीवन के हर पहलू को दिखाया ज