chhattisgarh

 रायपऱ (खबरगली) राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। लालपुर के पटेल चौक स्थित मकान में खून से सनी युवती की लाश मिली है। मृतका नर्सिंग स्टाफ थी। रायपुर ASP पश्चिम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि लालपुर में हत्या के आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लव ट्राइंगल में हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवती की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी। दुर्गेश की दोस्ती मृतका से प्रीवियस अस्पताल में हुई थी। इसके साथ ही एमसीबी जिले की चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रेंडशिप थी। इसे लेकर युवती का बॉयफ्रेंड से विव