छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया मा का ट्रेलर रिलीज़

Chhattisgarhi Film Mar Dare Maya Ma, Anuj Sharma, Gajendra Srivastava Productions, Manish Manikpuri, Pushpendra Singh, Anjali Chauhan, Sunil Tiwari, Puran Kiri, Kranti Dixit, Jyotsna, Satish Jain, Manoj Verma, Yogesh Agarwal, Amit Sharma, Rajesh Pandya, Pradeep  Sharma, Story Siddharth Singh, Screenplay Manish Manikpuri, Dialogues Girvardas Manikpuri, Khabargali

3 साल बाद अनुज शर्मा की सिनेमा घरों में धमाकेदार वापसी

देखें फ़िल्म का ट्रेलर

https://youtu.be/5lOImriL630 

रायपुर (khabargali)

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शनस् की फ़िल्म मार डारे माया म 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है | मनीष मानिकपुरी निर्देशित इस फ़िल्म का ट्रेलर 10 मार्च को आरुग म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया | फ़िल्म में पहली बार हीरो की एंट्री हेलीकॉप्टर में होती है जिसे देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म भी अब हॉलीवुड और बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के बराबर है | मार डारे मया मा फिल्म के मुख्य कलाकार अनुज शर्मा और लिप्सा मिश्रा है | सिनेमा घरों में 3 साल के बाद अनुज शर्मा एक बार फिर बड़े बजट की फिल्म के साथ वापसी कर रहे है |

 

Chhattisgarhi Film Mar Dare Maya Ma, Anuj Sharma, Gajendra Srivastava Productions, Manish Manikpuri, Pushpendra Singh, Anjali Chauhan, Sunil Tiwari, Puran Kiri, Kranti Dixit, Jyotsna, Satish Jain, Manoj Verma, Yogesh Agarwal, Amit Sharma, Rajesh Pandya, Pradeep  Sharma, Story Siddharth Singh, Screenplay Manish Manikpuri, Dialogues Girvardas Manikpuri, Khabargali

 

भिलाई निवासी हिन्दी फिल्म डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी की यह पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है | फ़िल्म की कहानी और संगीत में छत्तीसगढ़ के मिट्टी की खुशबू दिखाई देती है | फिल्म के निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि फ़िल्म के ट्रेलर और संगीत को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है, इसका गीत फुल हासन पहले ही सुपर हिट हो चुका है | इस फिल्म की सफलता को लेकर छालीवूड बहुत आशान्वित है | सुनील सोनी और नावलदास मानिकपुरी ने लोक धुनों के साथ इस फ़िल्म का सुमधुर व लोकप्रिय संगीत बनाया है, सुशील यदु, राकेश चौहान, और नवलदास मानिकपुरी इस फ़िल्म के गीतकार है | फिल्म की कहानी सिद्धार्थ सिंग, पटकथा मनीष मानिकपुरी और संवाद गिरवारदास मानिकपुरी ने लिखी है |

सिनेमाटोग्राफी करने वाले सिद्धार्थ सिंह का काम दर्शको को बहुत प्रभावित कर रहा है | पुष्पेंद्र सिंह, अंजली चौहान, सुनील तिवारी, पुरन किरी, क्रांति दीक्षित, ज्योत्सना, सतीश जैन, मनोज वर्मा, योगेश अग्रवाल, अमित शर्मा, राजेश पाण्ड्या, प्रदीप शर्मा, जैसे प्रतिष्ठित कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे | छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में इस फ़िल्म का प्रदर्शन 8 अप्रैल को किया जाएगा।