छुई की खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से चार की मौत

Big accident in Chhattisgarh's Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur district, four died due to mudslide during excavation, khabargali

मनेंद्रगढ़ (khabargali) छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां नदी के पास छुई(कच्चे घर की पुताई करने की सफेद मिट्टी) खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। जिसमें दबकर 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। मामला खडग़वा थाना क्षेत्र का है.मिट्टी के अंदर काफी देर तक मजदूर दबे रह गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई। उधर, घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीडि़त परिवारों के हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बंजारीडांड मौहारी पारा के लोहरिया नदी में मजदूर छुई मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा नीचे धंस गया। माना जा रहा था कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। इस वजह से जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया गया था। मगर किसी और के शव नहीं मिले हैं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं इसकी खबर मिलते े ही बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव भी घटनास्थल पहुंची। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

इन लोगों की हुई मौत

1-पूजा, पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड, 2- रामसुंदर पिता रामदास, निवासी पोंटेडांड , 3- मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर , 4-मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर

Category