डीकेएस में डॉक्टरों के 25 पदों पर भर्ती स्थगित, अब इस तारीख को होगा इंटरव्यू

डीकेएस में डॉक्टरों के 25 पदों पर भर्ती  स्थगित, अब इस तारीख को होगा इंटरव्यू  खबरगली Recruitment for 25 posts of doctors in DKS postponed, now interview will be held on this date  cg news cg big news cg latest news hindi news khabargali

रायपुर (khabaragali) डीकेएस सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल में डॉक्टरों के खाली 25 पदों को भरने के लिए 17 जनवरी को प्रस्तावित वॉक इन इंटरव्यू स्थगित हो गया है। अब यह 23 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे से होगा। यूरोलॉजी व नेफ्रोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के दो पद खाली है। इसी तरह 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व एनीस्थीसिया विभाग में की जाएगी। 

सीनियर रेसीडेंट के 12 व जूनियर रेसीडेंट के 7 पद खाली है। हाल में यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ये पद खाली है। खाली पदों को भरने के बाद मरीजों के इलाज में आसानी होगी। अभी यूरो सर्जरी में एक ही डॉक्टर है। नेफ्रोलॉजी विभाग का भी यही हाल है। यहां नियमित डॉक्टर नहीं है।

Category