नई दिल्ली( खबरगली) रतलाम के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां कार खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि कार नीचे गिरते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके कई पार्ट कार से अलग होकर दूर तक जा गिरे। जिले के रावटी थाना क्षेत्र के पास माही नदी से होकर गुजर रहे एटलेन पर ये हादसा हुआ है। शुक्रवार की सुबह कार अनियंत्रित होकर यहां से नीचे खाई में जा गिरी।
माही नदी के पास के भीमपुरा में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। ये लोग कौन थे और कहां के रहने वाले थे प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कार महाराष्ट्र पासिंग है और ये सभी लोग रतलाम से झाबुआ की ओर से होते हुए गुजरात जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों की सहायता से पुलिस ने मृतकों को एटलेन के नीचे से निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतकों की हुई पहचान
1- दानिश पिता उस्मान चौधरी (15) निवासी बड़ौदरा
2- दुर्गेश प्रसाद (35)
3- गुलाम रसुल पिता इशाक चौधरी (70)
4- खालिख पिता गुलाम रसूल चौधरी(40)
5- गुलाम मोहिद्दीन
- Log in to post comments