एग्जिट पोल में मोदी की ‘सुनामी’ बरकरार...लड्डू बनाने के आर्डर दिए गए, जश्न की तैयारी

Modi's 'tsunami' continues in exit polls... Orders were given to make laddus, preparations for celebrations, after the voting of the last phase of Lok Sabha elections was over, different news channels and agencies released exit polls, BJP, Khabargali

छत्तीसगढ़ में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान, देखें कहां किसे कितनी सीट मिल रही है

नई दिल्ली (khabargali) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग ख्त्म होने के बाद अलग-अलग न्यूज चैनल और एजेंसियां एग्जिट पोल जारी कर रहे हैं। अब तक सामने आए एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एनडीए तीसरी बार सत्ता में लौटती दिखाई दे रही है। 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को जबरदस्त बहुमत दिया गया है। चार सौ पार का नारा देने वाली भाजपा एग्जिट पोल के नतीजों के बाद गदगद नजर आ रही है। पार्टी नेताओं को भरोसा है कि चार जून जब असली नतीजे आएंगे तो भाजपा अपने लक्ष्य को भेदने में सफल होगी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय व राज्यों के मुख्यालय पर जश्न की तैयारी है और लड्डू बनाने का ऑर्डर भी अभी से दे दिया गया है। इधर टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों को विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इसे सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि उसे कम से कम 295 सीटें मिलेंगी।

Modi's 'tsunami' continues in exit polls... Orders were given to make laddus, preparations for celebrations, after the voting of the last phase of Lok Sabha elections was over, different news channels and agencies released exit polls, BJP, Khabargali

छत्तीसगढ़ में कौन आगे- इंडिया टुडे

 एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में एनडीए को 10 से 11 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीटों तक सिमटना पड़ सकता है।

दिल्ली में आप-कांग्रेस को झटका, बीजेपी की बढ़त बरकरार

 इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन फेल होता हुआ नजर आ रहा है। यहां सभी सात सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर सकती है।

उत्तराखंड में बीजेपी की लहर, सभी 5 सीटों पर जीत का अनुमान

 उत्तराखंड में भी बीजेपी को सभी पांच सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है। टाइम्स नाऊ नवभारत एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में यहां एक भी सीट नहीं जाने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में फहराया भगवा

रिपब्लिक TV के Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए को 69 सीटें जबकि विपक्षी गठबंधन के खाते में इस बार 11 सीटें जा सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 65 सीटें मिली थीं जबकि विपक्षी दलों बसपा को 10 और सपा को 5 सीटें मिली थीं।

कांग्रेस के हाथ से फिसला मध्य प्रदेश

 इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस के हाथों से निकल सकती है। एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश की 28 से 29 सीटें जीत सकती है। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं जिनमें एक छिंदवाड़ा सीट पर ही कांग्रेस को जीत मिली थी।

गुजरात में कांग्रेस साफ

 टाइम्स नाऊ नवभारत एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में इस बार कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो सकता है। यहां बीजेपी सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है।

बिहार में एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान

न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को इस बार तीन सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए के खाते में 36 सीटें जा रही हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक जो आंकड़े दिए जा रहे हैं, प्लस माइनस 2 का अनुमान बताया गया है।

पंजाब में आप की उम्मीदों पर पानी फिरा

न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुमानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में आप को सिर्फ 2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। वहां बीजेपी और कांग्रेस 4-4 सीटों के साथ आप से आगे दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं।

ओडिशा में बीजेपी का बजा डंका

न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान है कि ओडिशा में बीजेपी बंपर सीटें जीत रही हैं। ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर अकेले बीजेपी 16 सीटें जीत सकती है। वहीं, राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी को चार सीटें ही मिलती दिख रही हैं जबकि बाकी एक सीट अन्य के खाते में जा रही है।

राजस्थान में बीजेपी को बढ़त की उम्मीद

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी को 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में राजस्थान में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हो सकता है। बीजेपी को 25 में 23 सीटें मिल सकती हैं।

प. बंगाल में टीएमसी के साथ खेला

अब तक आए तीन एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक, प. बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में बड़ा हिस्सा बीजेपी के खाते में जा रहा है। जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 21 से 26 सीटें दी हैं। वहीं ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को 16-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, रिपब्लिक भारत और मैट्रिज के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में बीजेपी बंगाल की 21 से 25 लोकसभा सीटें जीत सकती हैं। वहीं ममता बनर्जी पार्टी को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है।इधर, इंडिया न्यूज- डी-डायनेमिक्स एग्जिट पोल ने भी बंगाल में बीजेपी को 21 और तृणमूल को 19 सीटें दी हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की पिछला प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद

 न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा रही है। पार्टी को हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज होती दिख रही है। अगर अंतिम चुनाव परिणाम भी यही रहे तो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत की जीत भी तय है।

झारखंड में बदलाव की बहार

इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि झारखंड में एनडीए को 50% जबकि विपक्षी गठबंधन को 41 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। जहां तक बात सीटों की है तो एनडीए के खाते में एनडीए को 8 से 10 जबकि इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं।

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

 एबीपी – सी वोटर के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एनडीए को 22 से 26 सीटें जबकि विपक्षी गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिल रही हैं। यहां इंडिया ब्लाक और एनडीए गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

बिहार में एनडीए को नुकसान

इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 48% मतदाताओं ने पसंद किया है, वहीं विपक्षी दलों के खाते में 42% वोट गए हैं। बिहार में एनडीए को झटका लगता दिख रहा है। उसके खाते से इस बार छह से 10 सीटें घट सकती हैं। इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 29 से 33 सीटें ही मिल सकती हैं। पिछली बार एनडीए को कुल 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी।

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को दो सीट मिलने की उम्मीद

 टाइम्स नाउ नवभारत – ईटीजी एग्जिट पोल की मानें तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को दो सीटें मिल सकती हैं। ये अनुमान आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करते हुए दोनों को केंद्रशासित प्रदेश हुए चुनाव के बाद बने हालात पर जारी किए गए हैं।

हरियाणा में खुला विपक्ष का खाता

 टाइम्स नाउ नवभारत – ईटीजी एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को तीन सीटों की चपत लगती दिख रही है। बीजेपी ने लोकसभा के पिछले दोनों चुनावों में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थीं। इस बार उसे सात सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा।

उत्तराखंड में सभी सीटों पर बीजेपी

न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा रही है। भाजपा प्रदेश की सभी पांच सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।