हजरत मो. जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह का 61वां उर्स पाक, बावन केरा में हजारों की संख्या में उमड़ रहे जायरिन…

dharma2

महासमुन्द जिले के बावन केरा में हजरत मो. जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह का 61वें उर्स पाक में हजारों के संख्या में महासमुन्द, रायपुर, सराईपाली, बसना, पिथौरा से जायरिन पैदल चलकर बाबा को चादर पोशी करने पहुंच रहे हैं |

बता दें कि महासमुन्द जिले के छोटे से गांव बावन केरा में बाबा के मजार में हजारों लोग दुआ फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. उर्स पाक के लिए बाबा के मजार को अत्याधुनिक लाइट से सजाया गया है. हर साल मनाए जाने वाले उर्स पाक में छत्तीसगढ़ के सभी धर्मों के लोग कोने-कोने से पहुंचते हैं.  इस दौरान गांव में जश्न का महौल रहता है, मेला लगता है. गांव में सभी धर्म के लोग बाबा के मजार पहुंचकर दुआ फरियाद करते हैं. इस दौरान होने वाले लंगर में हजारों-लाखों लोग शामिल होते हैं |

Category

Related Articles