हरियाली का विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है इंदौर

Indore is going to create a world record of greenery, more than 30 thousand citizens are also coming to participate in it, 30 kilometers of trench has been made, 11 lakh pits have been made in it, more than 135 social organizations are participating in the campaign, Union Home Minister Amit Shah, Khabargali

30 हजार से ज्यादा नागरिक भी इसमें भागीदारी करने पहुंचे

30 किलोमीटर की ट्रेंच बनाई गई, इसमें 11 लाख गड्ढे बनाए गए हैं

अभियान में 135 से ज्यादा सामाजिक संस्थाएं भागीदारी कर रही हैं

इंदौर (khabargali) स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाने वाला इंदौर आज हरियाली का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए सुबह 6 बजे से जुट गया है। अब तक यहां 4 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अभियान में शामिल होने इंदौर पहुंचे। पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने के बाद उन्होंने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया। 6 जुलाई को संतों ने 11 हजार पौधे रोपकर अभियान का शुभारंभ किया था। आज सांवेर रोड की रेवती पहाड़ी पर 11 लाख पौधे रोपकर अभियान का औपचारिक समापन हो रहा है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के करीब 100 प्रतिनिधि अभियान की निगरानी और दस्तावेजीकरण करेंगे।

इससे पहले एक दिन में सवा नौ लाख पौधे रोपकर असम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इंदौर आज उस रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लेगा। रेवती पहाड़ी पर करीब 90 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है। 20 करोड़ रुपये के पेड़ दान में मिले सुबह छह बजे से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। रेवती रेंज को कुल नौ जोन और 80 सब जोन में बांटकर पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान के लिए 20 करोड़ रुपये के पेड़ दान में मिले हैं। 300 ट्रकों में भरकर ये पौधे रेवती रेंज पर जोन के भीतर पहुंचाए गए।