ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की मौत

Iran President Ibrahim Raisi's helicopter crashes, 9 people including foreign minister killed, accident while returning from Azerbaijan, Khabargali

अजरबैजान से लौटते वक्त हादसा

तेहरान (khabargali) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने इसकी घोषणा की। हालांकि, ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विदेश मंत्री और गवर्नर समेत 9 लोग सवार थे, सभी मारे गए; अजरबैजान से लौटते वक्त हादसा हुआ है।

इजरायल की एक न्यूज वेबसाइट हारेत्ज ने लिखा कि घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद रेस्क्यू टीम ने राष्ट्रपति रईसी औऱ विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान को ले जा रहे हेलिकॉप्टर को ढूंढ लिया है जो पूरी तरह जली हुई स्थिति में मिला है।सोमवार को, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि हेलिकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।