जेल में कल मिले थे 41 संक्रमित, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय पहुंचे निरीक्षण करने

Vikas upadhyai, central jail, corona, khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर के केन्द्रीय जेल में कल 41 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसमें 2 प्रहरी भी शामिल है। जिसे लेकर जेल प्रशासन भी अन्य कैदियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित था इस बीच संक्रमण को रोकने सुरक्षागत सारे उपायों की व्यवस्था जेल प्रशासन ने तत्काल में ही शुरू कर दी थी। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अचानक जेल परिसर पहुंच गए और व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर देर शाम विकास पूरी रिपोर्ट देंगे। बता दें कि गुरुवार को रायपुर सेंट्रल जेल से एक साथ 41 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इससे एक दिन पहले 16 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी। जेल के भीतर कोरोना मरीजों का इस बड़ी संख्या में मिलना, अपने आप में गहन चिंता का विषय है। सवाल यह है कि आखिर सेंट्रल जेल के भीतर कोरोना वायरस दाखिल कैसे हुआ। जबकि सरकार ने पूरी ऐहतियात बरतने प्रशासन को निर्देशित किया था। फिलहाल यह सवाल बना हुआ है। इन तमाम विषयों को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Category

Related Articles