कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी

Congress made a series of promises, 101 guarantees in Madhya Pradesh include 100 units of free electricity, women will get ₹ 1500 every month, cylinders for ₹ 500, old pension will be given, will also buy cow dung if the government is formed, the manifesto includes the promise of forming an IPL team.  , Assembly Elections 2023, Khabargali

मध्य प्रदेश में 101 गारंटियों में 100 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में, पुरानी पेंशन मिलेगी, ,सरकार बनने पर गोबर भी खरीदेंगे और IPL टीम बनाने का वादा शामिल

भोपाल (khabargali) कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है और इसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है. इसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की IPL टीम बनाने के लिए प्रयास करने की घोषणा भी की है. साथ ही महिलाओं, युवाओं और किसान वर्ग पर विशेष फोकस किया गया है. साथ ही प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा भी किया है. राज्य में नौकरियों के लिए कहा गया है कि एमपी को उद्योगों को हब बनायेंगे. इसके साथ ही लोगों का दस लाख का दुर्घटना बीमा, पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा किया जायेगा. कांग्रेस ने ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा भी किया है. जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है साथ ही ओपीएस को बहाल करने की बात भी घोषणा पत्र में की है.पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करने की बात कही है.

गोबर की होगी खरीदी

 कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के तर्ज पर यहाँ भी किसान वर्ग को लुभाने के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान और 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का वादा किया है. साथ ही सरकार 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया है. किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे. किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे.

बच्चों के लिए भी बहुत कुछ

पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे. कांग्रेस ने वादा किया है कि मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे और आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे.

महिलाओं को मिलेंगे इतने पैसे

सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की बात कही है. जबकि 200 यूनिट बिजली आधी दरों पर दी जाएगी.

ये हैं कांग्रेस के बड़े वादे-

1. महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये नारी सम्मान निधि के रूप में दिए जाएंगे.

2. जय किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों की कर्जा माफी.

3. घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपए में देंगे.

4. इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट आधी दर पर.

5. पुरानी पेंशन योजना (OPS) की होगी बहाली.

6. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये किए जाएंगे.

7. जातिगत जनगणना करांगे.

8. शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी कोटा मिलेगा.