कोयला खदान में गैस रिसाव से 2 की मौत, 24 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

 कोयला खदान में गैस रिसाव से 2 की मौत, 24 से अधिक की बिगड़ी तबीयत खबरगली 2 dead, over 24 sick due to coal mine gas leak Jharkhand hindi news big news khabargali

झारखण्ड (खबरगली) झारखण्ड के धनबाद जिले के केंदुआडीह में GAS रिसाव की घटना सामने आई है। इससे दो महिलाओं की मौत हो गई और साथ ही कई लोग बीमार पड़ गए। यह क्षेत्र भूमिगत कोयले में आग के कारण पहले से ही डेंजर जोन घोषित हो चुका है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। वहीं लगझारखण्ड भग 24 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। कई लोगों को उल्टी-चक्कर और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार दोपहर को एकाएक तेज दुर्गंध के साथ गैस फैली और गैस रिसाव के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक गैस रिसाव के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है, जिनकी पहचान ललिता देवी और प्रियंका देवी के रूप में हुई है. हालांकि, दोनों महिलाओं की मौत का कारण गैस है या कुछ और इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। 

(डिप्टी कमिश्नर) आदित्य रंजन ने मामले के जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इसके साथ ही BCCL मैनेजमेंट को प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए तुरंत राहत उपलब्ध करने का निर्देश दिया है। 

इससे पहले सितंबर महीने में ही धनबाद जिला के बाघमारा के कतरास में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के खदान क्षेत्र में जमीन धंसने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन लगभग 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में वैन में मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। 

ऐसे में धनबाद में भू-धंसान और अग्निप्रभावित क्षेत्र में कब कहां गोफ बन जाए और जमीन धंस जाए, यह कोई नहीं जानता है. ऐसे danger zone वाले इन क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी हर पल दांव पर लगी हुई है. August के महीने में केंदुआ के गोधर एरिया में एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. उसी दौरान उनके पैर के नीचे की जमीन धंस गई और वह जमीन के अंदर समा गई थी. हालांकि, करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Category