करदाताओं के लिये एक मोबाइल ऐप शुरू

Khabar Gali, a mobile app launched for taxpayers

टीडीएस, लाभांश आय, एआईएस सब मोबाइल पर

नई दिल्ली (khabargali) आयकर विभाग ने करदाताओं के लिये एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। इस ऐप के जरिये करदाता टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) मोबाइल पर देख सकेंगे। विभाग ने बुधवार को कहा कि इससे करदाताओं को स्रोत पर कर कटौती/स्रोत पर कर संग्रह (टीडीएस/टीसीएस), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में व्यापक सूचना प्राप्त होगी। विभाग ने बुधवार को कहा कि उन्हें उस ऐप पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा। करदाता मोबाइल ऐप के जरिये वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस)/करदाता सूचना ब्योरा (टीआईएस) में उपलब्ध जानकारी देख सकेंगे। ‘करदाताओं के लिये एआईएस’ (एआईएस फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध कराता है और यह गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘ऐप का उद्देश्य करदाता को एआईएस/टीआईएस के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यह करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी देता है।’ करदाता एआईएस/टीआईएस में उपलब्ध टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिये मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। करदाता के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है।