महापौर एजाज़ ढेबर ने की परोपकार फाउंडेशन की सराहना, किचन व भोजन का किया निरीक्षण

Paropkaar foundation, lockdown, corona virus, khabargali, ezaj dheber

रायपुर (khabargali) कोरोना महामारी के संकट में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने व उनतक राशन एवं भोजन पहुंचाने के लिए परोपकार फाउंडेशन द्वारा लगातार 26 मार्च 2020 से भोजन एवं राशन वितरित किया जा रहा है। आज 04 मई 2020 को राजधानी रायपुर के महापौर श्री एजाज़ ढेबर ने परोपकार फाउंडेशन द्वारा वितरण हेतु बनाये जा रहे भोजन व रसोई सीजी 04 का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री एजाज ढेबर ने फाउंडेशन द्वारा निरंतर लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने और मानव सेवा के कार्य की सराहना करते हुए परोपकार फाउंडेशन के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को देखते हुए फाउंडेशन की प्रशंसा की और कहा कि राजधानी समेत अन्य जिलों में भी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु परोपकार फाउंडेशन के विशेष सहयोग मिल रहा है। पुलिस व प्रशासन की सहायता से भोजन को उचित स्थानों व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों ने जिस प्रकार से इस संकट के समय में अपनी भूमिका निभाई है वह काबिले तारीफ है।

विदित हो कि देश मे कोरोना महामारी के चलते पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया ही। इस दौरान कई ऐसे गरीब, जरूरतमंद व मजदूर वर्ग के लोग हैं जो रोजाना काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए विगत 26 मार्च से लगातार रोजाना परोपकार फाउंडेशन द्वारा, दाल खिचड़ी, राशन के पैकेट, मवेशियों के लिए फल व सब्जी तथा हैंड सेनेटाइजर, मास्क एवं सेफ्टी किट का वितरण किया जा रहा है ताकि सब स्वस्थ रहें और कोई भूखा न रहे।