महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी: उद्धव के ऑफर पर बागी शिंदे ने कही ये 4 बातें

Political crisis continues in Maharashtra, Eknath Shinde, Sharad Pawar, Mumbai, Shiv Sena rebel MLAs, Chief Minister Uddhav Thackeray, Congress, NCP, alliance, Khabargali

शरद पवार ने कहा- एकनाथ शिंदे को सीएम बना दो

इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे ने परिवार समेत सरकारी आवास छोड़ा

मुंबई (khabargali) मंगलवार को शुरू हआ महाराष्ट्र का सियासी संकट बुधवार को भी जारी रहा. शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर ही दावा ठाक दिया. शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए।महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच आज सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. ठाकरे ने कहा, “सूरत और अन्य जगहों से बयान क्यों दे रहे हैं? मेरे सामने आकर मुझसे कह दें कि मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष के पदों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मैं अपना इस्तीफा तैयार रखूंगा और आप आकर उसे राजभवन ले जा सकते हैं.''

उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही एकनाथ शिंदे ने अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना होगा. उन्होंने चार पाइंटर्स में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि-

1. पिछले ढाई वर्षों में, एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया, और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ.

2. घटक दल मजबूत हो रहे हैं, शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है.

3. पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है.

4. महाराष्ट्र के हित में अब निर्णय लेने की जरूरत है.

शरद पवार ने कहा- एकनाथ शिंदे को सीएम बना दो

बता दें कि, राज्य में जारी इस सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की है. सूत्रों के अनुसार बैठक में शरद पवार ने सलाह दी है कि अगर विद्रोह को कम करना है तो एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का निर्णय ले लेना चाहिए. इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि उन्हें शिंदे को समर्थन करने में दिक्कत नहीं है बाकि उद्धव ठाकरे जो भी फैसला लेंगे वो मंजूर है.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने की है बगावत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की सरकार है. वहीं इसी बीच दो दिन पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी. शिंदे शिवसेना के करीब 40 विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में हैं और खुद को असली शिवसेना बता रहे हैं. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के सामने बीजेपी के साथ सरकार बनाने की शर्त रखी है.

'वर्षा' छोड़ 'मातोश्री' पहुंचे महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास खाली कर दिया है. अपना पूरा सामान और परिवार के साथ वो मातोश्री में शिफ्ट हो गए हैं. खुद उद्धव ने बुधवार को फेसबुक लाइव में इस बात की घोषणा की थी अगर उनकी पार्टी का एक एक भी विधायक उनके खिलाफ है तो वे सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वे मुख्यमंत्री का सरकारी आवास 'वर्षा' भी खाली करने को तैयार हैं.