
रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद आज देर शाम नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां विमानतल पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी। काफी देर तक जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा विमानतल। श्री अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं रायपुर लोकसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और बधाई देता हूं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि पद और प्रतिष्ठा आने जाने वाली चीज है परंतु जो कार्यकर्ता और जनता का प्यार और आशीर्वाद है वह परमानेंट है। जिस दिन पार्टी का निर्देश होगा उस दिन विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।
- Log in to post comments