मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए कार, बाईक, कपड़ों के शो रूम खोलने के आदेश… जानिए खोलने का समय…

Textile sales in lockdown khabargali

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ में लंबे लॉक डाउन में सभी के साथ साथ कार, बाईक और कपड़ों के कारोबार पर भी बड़ा असर पड़ा है ।

अब 17 मई से अधिकांश व्यवसाय के शुरू हुए हैं । पर कार, मोटरसाइकिल और कपड़ों के व्यवसाय नहीं खुले थे जिससे व्यवसाइयों में असंतोष था ।

इस असन्तोष और व्यापार में हो रहे नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों व्यवसायों को शुरू करने के आदेश दिए हैं । कल से ये व्यवसाय शाम 5 बजे तक खुलेंगें ।

व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री के इस आदेश पर प्रसन्न हो कर उनका आभार व्यक्त किया है ।

Category