मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी कई सौगात, 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

Chief Minister Bhupesh Baghel gave many gifts to Raipur city, performed Bhoomi Pujan of development works worth Rs 1021.59 crore, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी. 134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआ. मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया. साथ ही सीएम बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण , माडर्न तहसील भवन एवं नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया.

Category