
12 नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर (खबरगली) छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर इंद्रावती नेशनल पार्क में रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हैं। जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। अतिरिक्त बल को कवरिंग के लिए भेजा गया है। सर्च अभियान जारी है।
Category
- Log in to post comments