पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक; डॉन समेत 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन, BBC को भी चेतावनी

Digital strike on Pakistan; 16 big Pakistani YouTube channels including Dawn banned, BBC also warned, Modi government takes another big decision; these channels are accused of broadcasting false, provocative and misleading information against India, its army and security agencies, Khabargali

मोदी सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला

इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी, भड़काऊ और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने का आरोप

नई दिल्ली (खबरगली) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन किया है। इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी, भड़काऊ और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने का आरोप है। जिन चैनलों पर कार्रवाई हुई है, उनमें डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस जानकारी की पुष्टि एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है।

सरकार ने इसलिए उठाया यह कदम

 अधिकारियों के अनुसार, इन यूट्यूब चैनलों द्वारा भारत विरोधी, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली और झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही थीं। पहलगाम त्रासदी की रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी द्वारा आतंकवादियों को “उग्रवादी” कहने पर भारत सरकार ने बीबीसी को भी चेतावनी जारी की है।

भारत के अन्य बड़े फैसले

पहलगाम हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला लिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया है।

48 घंटे में पाकिस्तानी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश

 सरकार ने सार्क के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई वीज़ा छूट भी रद्द कर दी है। इसके अलावा, भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।