प्रदेश के कॉलेजों में अब 5 सितंबर तक हो सकेगा प्रवेश, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

Admission in the colleges of the state can now be done till September 5, students will get relief hindi News big news latest News khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक कर दी गई है। पहले यह तिथि 14 अगस्त थी। 

सीट रिक्त रहने की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित समयसीमा तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

Category