प्रधानमंत्री ने लगवाई कोवैक्सीन की दूसरी डोज

Pm- vaccine-khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज गुरुवार (08 अप्रैल) को दिल्ली की एम्स में ली। वैक्सीन लगवाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे ही दिल्ली के एम्स पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज 01 मार्च 2021 को ली थी। पीएम मोदी ने आज भी कोवैक्सीन की की ही डोज ली है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर वैक्सीन लेने की बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी को दिल्ली एम्स में सिस्टर (नर्स) निशा शर्मा और सिस्टर पी निवेदा ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है। पीएम मोदी को सफलतापूर्वक वैक्सीन लगाने के बाद दोनों नर्सों ने खुशी जताई है।

1 मार्च को पहली डोज

एम्स की सिस्टर पी निवेदा, ने 01 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। पीएम मोदी को दूसरी वैक्सीन डोज लगाने के वक्त भी वो मौजूद थीं। पी निवेदा ने कहा, ''मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की फर्स्ट डोज दी थी। आज मुझे उनसे दोबारा मिलने और दूसरी बार वैक्सीन लगाने का मौका मिला। मैं काफी खुश हूं। पीएम ने हमसे बात भी की। हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई हैं।''

 

सिस्टर निशा शर्मा ने पीएम मोदी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है। उन्होंने कहा, ''मैंने आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है। इस दौरान उन्होंने हमसे बात की है। मेरे लिए यह एक यादगार पल था। मैं सिर्फ पीएम मोदी को मिलने और वैक्सीन लगाने यहां आई थी।''

Related Articles