प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में नाम किया स्वर्ण पदक

Wrestler Priya Malik, India, World Cadet Championship, Chaudhary Bharat Singh Memorial Sports School, Nidani, Tanu, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali@online desk)

भारत की पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में हो रही विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling) में गोल्ड मेडल जीत लिया है. मीराबाई चानू ने एक दिन पहले टोक्यो में इतिहास रचा था और अब हंगरी में इस युवा पहलवान ने देश को गर्व करने का मौका दिया. प्रिया मलिक ने महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था. प्रिया चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी है.

तनु को भी मिली सफलता

Wrestler Priya Malik, India, World Cadet Championship, Chaudhary Bharat Singh Memorial Sports School, Nidani, Tanu, Khabargali

भारत की एक और युवा पहलवान तनु भी विश्व चैंपियन बनी हैं. तनु ने अपने मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी. वर्षा ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता.

Category