राजधानी के इन क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन, यहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है

Raipur, Containment Zone, Corona, Kovid, Health Department, Purna Lakadown, Khabargali

आज शहर में दर्जन भर नए कन्टेनमेंट जोन बने

रायपुर (khabargali) राजधानी में शनिवार को 2 हजार 287 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले थे जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में 100 से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं। उनको तत्काल कंटेंट मेंट बनाया जा रहा है। इसे रोकने शहर के 10 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अब तक रायपुर में 38 कंटेंटमेंट जोन बन चुके हैं।

इन क्षेत्रों में (कंटेनमेंट जोन) पूर्ण लाकडॉउन

आज बने 10 कंटेनमेंट जोन में- सुहागा मंदिर के पीछे ब्राम्हणपारा, सूर्या अपार्टमेंट, उडिय़ा बस्ती वंदना वंदना ऑटो, करबला तालाब शीतला - शनि मंदिर, जनता कॉलोनी मार्ग एवं मायाराम सुरजन स्कूल के पीछे, रामकुण्ड क्षेत्र, कल्प विहार, जयहिंद कॉलोनी, सेक्टर-2 में स्थित शंकर, बीरगांव के वार्ड क्रमांक 36 के नागेश्वर नगर व वार्ड क्रमांक 19 में आने वाले हर्षित विहार कॉलोनी में 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं। यहां पर सिर्फ इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड के अंतर्गत आने वाले करबला तालाब शीतला - शनि मंदिर के सामने में 6 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूर्व में करबला तालाब शनि मंदिर के सामने, पश्चिम में जलन्स 14 रिसायकल मार्ग, उत्तर में प्रेमलता निवास चौबे कॉलोनी व दक्षिण में शीतला मंदिर के सामने के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। वहीं दशहरा मैदान, जनता कॉलोनी मार्ग एवं मायाराम सुरजन स्कूल के पीछे वाले मार्ग में 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में मायाराम सुरजन स्कूल मार्ग, पश्चिम में गीता नगर अंडरब्रिज के पास, उत्तर में जनता कॉलोनी मार्ग व दक्षिण में डा. जाउलकर के सामने वाले मार्ग को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसी प्रकार शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड के रामकुण्ड क्षेत्र में 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में वंदना ऑटो के नीचे उडिय़ा बस्ती सामुदायिक भवन के पास, पश्चिम में अहिल्या सदन गोकुल अपार्टमेंट के पास, उत्तर में उत्कल बस्ती सामुदायिक भवन व दक्षिण मे पूर्णिमा फर्नीचर के पास के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। जोन क्रमांक 1 के कल्प विहार, जयहिंद कॉलोनी में 5 से अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में देवांगन का मकान, पश्चिम में केएम वल्र्ड स्कूल, उत्तर में महामाया निवास व दक्षिण में जीएन मिश्रा के मकान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। जोन क्रमांक चार के अंतर्गत आने वाले सूर्या अपार्टमेंट में 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में सूर्या अपार्टमेंट (पिछला गेट बंद हैं), पश्चिम में आम रास्ता, उत्तर में राज खिलौना एवं गिफ्ट की दुकान व दक्षिण में पंजाब टेलर्स की दुकान तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। वहीं जोन के ही सुहागा मंदिर के पीछे ब्राम्हणपारा में भी 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में सुनील यदु का मकान, पश्चिम में सोहागा मंदिर के सरहद, उत्तर में बड़ झाड़ बजरंग मंदिर व दक्षिण में रामाराव आगरा सीट कव्हर हाउस तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। जोन क्रमांक तीन के सेक्टर-2 में स्थित शंकर, श्री बालाजी उद्यान, कालीमाता वार्ड क्रमांक 30 में 5 से अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में मरीज का मकान, पश्चिम में आरबी खुद्दार का मकान, उत्तर में मकान नंबर एलआईजी 119 राव का मकान व दक्षिण में राजेश दुबे का मकान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। नगर निगम बीरगांव के वार्ड क्रमांक 36 के नागेश्वर नगर में 5 से अधिक नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व में पुष्पा देवांगन का घर, पश्चिम में यशोदा फैंसी स्टोर, उत्तर में मुस्लिम कब्रिस्तान व दक्षिण में कुशाल विश्वकर्मा के मकान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। बीरगांव के ही वार्ड क्रमांक 19 में आने वाले हर्षित विहार कॉलोनी में 5 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूर्व में कलश इलेक्ट्रानिक, पश्चिम में मोहित सोनी का मकान, उत्तर में रितेश सिंह का मकान व दक्षिण में रुप श्री श्रृंगार ब्यूटी पार्लर तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। राजधानी का यह हाल अब तक रायपुर का हाल 3 अप्रैल को मिले 2287 मरीज को मिलाकर राजधानी रायपुर में 10 हज़ार 191 एक्टिव मरीज़ हैं। अब तक 70691 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 59461 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। वहीं 939 लोगों की मौत हो चुकी है।

Category