रायपुर एम्स में कल से फिर शुरू हो जायेगा कोरोना जांच

Ams hospital, raipur, corona, khabargali

एम्स में पिछले 6 महीने में 98 हजार 556 कोरोना सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 3 हजार 776 पॉजिटिव मिले

रायपुर (khabargali) राजधानी के एम्स अस्पताल की वीआरडी लैब की साफ- सफाई और सैनिटाइज के बाद कल 24 अगस्त से यहां फिर से कोरोना जांच शुरू कर दी जाएगी। यहां रोज करीब एक हजार सैंपलों की जांच हो रही थी, लेकिन सैनिटाइज के चलते यह जांच 3 दिन बंद रही। लेकिन इससे अन्य जगह पर जांच हो रही थी इसलिए किसी प्रकार जांच की गतिविधि प्रभावित नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक एम्स अस्पताल में फिलहाल कोई पिछला कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी नहीं है। लैब बंद करने के पहले सभी सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई थी। बंद के दौरान यहां आने वाले सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जा रहे थे। एम्स प्रवक्ता के मुताबिक एम्स में रोज करीब 1 हजार सैंपलों की जांच हो रही थी, जिसमें से 80 से 120 पॉजिटिव निकल रहे थे। 3 दिन सफाई-सैनिटाइज के बाद उनका लैब कल से फिर शुरू हो जाएगा और कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि एम्स में पिछले 6 महीने में 98 हजार 556 कोरोना सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 3 हजार 776 पॉजिटिव मिले। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि कोरोनाकाल में एम्स रायपुर ने काफी बेहतर ढंग से जांच और उपचार में अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन किया है जिसे पूरे देश में प्रशंसा मिल चुकी है।

Category