रायपुर जिला अस्पताल में निःशुल्क सुपरस्पेशियालिटी ओपीडी शुरू

Free Superspeciality OPD starts at Raipur District Hospital

निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं, इको-कॉर्डियोग्राफी और ब्लड बैंक सुविधा की भी शुरूआत

रायपुर (khabargali ) सुपरस्पेश्लिस्ट डाक्टरों द्वारा इलाज की सुविधा रायपुर जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है। इसके लिए निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा ली जा रही है। पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में सुपरस्पेश्लिस्ट ओपीडी सेवा के पहले दिन 1 जनवरी को चार विशेषज्ञों ने मरीजों का इलाज किया। यहां इको-कॉर्डियोग्राफी और ब्लड बैंक सुविधा भी 1 जनवरी से चालू हो गई है।

विशेषज्ञ ओपीडी सेवा के पहले दिन ए.सी.आई. (Advanced Cardiac Institute) के प्रभारी डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने दो मरीजों का इको कर उपचार किया एवं जरूरी परामर्श दिया। रामकृष्ण केयर अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल पाठक, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. परबास चौधरी और वी.वाई. अस्पताल के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीधर राव ने भी लोगों को निःशुल्क विशेषज्ञ ओपीडी सेवा प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने शासकीय अस्पतालों में सुपरस्पेशियालिटी इलाज उपलब्ध कराने निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए थे। उनकी पहल पर रायपुर जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। जल्दी ही दूसरे विभागों के विशेषज्ञों की भी नियमित सेवाएं यहां शुरू हो जाएंगी। विभाग और दिनवार रोस्टर बनाकर जिला अस्पताल में सवेरे 10 बजे से 12 बजे तक मरीजों को नि-शुल्क विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।